Smile Yojana: स्माइल योजना 2023 ऑनलाइन अप्लाई | लाभ | पात्रता

नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से Smile Yojana क्या है एवं स्माइल योजना में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें | इस योजना से नागरिको को क्या-क्या लाभ मिलने वाले है | Smile Yojana पात्रता क्या-क्या है | स्माइल योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है। इस योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए | स्माइल योजना में सरकार ने क्या बजट तय किया है | स्माइल योजना में अन्य योजनाएँ कौन-कौन सी है। इस योजना का हेल्पलाइन नम्बर क्या है। के वारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है।  

JOIN

स्माइल योजना क्या है

दोस्तों जैसे कि आपने देखा होगा। हमारे भारत देश में काफी जातियां निवास कर रही है। जिनको भारत सरकार समय-समय पर नयी-नयी योजनाओं का लाभ प्रदान कर रही है। ऐसी ही हमारे भारत देश में ट्रांसजेंडर नागरिकों  की भी काफी संख्या है। उन लोगों को लाभ प्रदान करने के लिए भारत सरकार ने एक स्माइल योजना को शुरू किया है। जिसमे शिक्षा एवं स्वास्थ्य और रोजगार से सबंधी अनेक प्रकार की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। और यह योजना में ट्रांसजेंडर नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए सरकार 5 लाख रुपए तक का बीमा प्रदान कर रही है। इस Smile Yojana में ट्रांसजेंडर बच्चों के लिए भारत सरकार छात्रवृति भी प्रदान कर रही है। दोस्तों जिसमे कक्षा नवी से लेकर स्नातक स्तर तक प्रदान की जाएगी। जिसमे स्कॉलरशिप की राशि 13500 रुपए प्रदान की जायगी। Smile Yojana के तहत ट्रांसजेंडर नागरिकों के जीवन स्तर में काफी सुधार होगा।

स्माइल योजना उद्देश्य

स्माइल योजना का मुख्य उद्देश्य भारत देश में जितने भी ट्रांसजेंडर नागरिक है। उनके लिए केंद्र सरकार 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बिमा प्रदान करा रही है । जिससे नागरिको को अपने जीवन में कोई भी हेल्थ परेशानी ना रहे। इस Smile Yojana में ट्रांसजेंडर बच्चों के लिए भारत सरकार 13500 रूपये की स्कॉलरशिप भी प्रदान कर रही है । जिससे ट्रांसजेंडर बच्चे अपनी उच्च शिक्षा को पूर्ण कर सकेंगे । दोस्तों इस योजना से देश में शिक्षा की दर में काफी बढ़ोतरी होगी । स्माइल योजना में जिस नागरिक ने ऑनलाइन आवेदन कर लिया होगा  उन्हें ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। दोस्तों Smile Yojana में ट्रांसजेंडर बच्चों के लिए कौशल विकास एवं आजीविका भी उपलब्ध किया जायेगा । इस योजना से ट्रांसजेंडर नागरिको में आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने की छमता बढ़ेगी । जिससे नागरिक अपने जीवन में खुशहाल रहेंगे । दोस्तों अगर आप को इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना है । तो आप हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से बहुत ही आसानी से कर सकते है ।

स्माइल योजना आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाईल नम्बर
  • ईमेल आईडी

स्माइल योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

दोस्तों अगर आपको इस स्माइल योजना में ऑनलाइन आवेदन करना है । तो आप बहुत ही आसानी से कर सकते है । मगर अभी तक भारत सरकार ने इस Smile Yojana के पोर्टल को अभी तक लांच नहीं किया है । जब भी केंद्र सरकार की तरफ से ऑनलाइन आवेदन करने की कोई भी अपडेट आएगी । तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जल्दी से जल्दी अपडेट दे देगे। जिस से आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

स्माइल योजना में आने वाली योजनाएँ

कौशल विकास और आजीविका :- दोस्तों इस स्माइल योजना में ट्रांसजेंडर नागरिको कौशल विकास और आजीविका भी प्रदान की जा रही है ।

ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल का प्रावधान :- दोस्तों इस योजना में ट्रांसजेंडर नागरिको को अपराधों के मामले की निगरानी एवं समय पर पंजीकरण और जाँच को सुनिचित करने के लिए हर राज्य में केंद्र सरकार की तरफ से ट्रांसजेंडर सुरक्षा सेल की सुविधा प्रदान की जा रही है

ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए छात्रवृति :- दोस्तों इस स्माइल योजना में ट्रांसजेंडर बच्चों के लिए नवी कक्षा से स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए 13500 रूपये की स्कॉलरशिप प्रदान कर रही है

ट्रांसजेंडर नागरिको स्वास्थ्य :- दोस्तों इस में ट्रांसजेंडर नागरिको के लिए भारत सरकार 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बिमा प्रदान कर रही है

गरिमा ग्रह के रूप में आवास :- दोस्तों इस गरिमा ग्रह के रूप में ट्रांसजेंडर नागरिको को भोजन एवं वस्त्र व् कौशल विकास जैसी काफी सुविधा प्रदान की जा रही है

स्माइल योजना बजट

स्माइल योजना में भारत सरकार की तरफ से 365 करोड़ रुपए का बजट तय किया है । दोस्तों इस Smile Yojana में लगभग देश के 60000 हजार ट्रांसजेंडरों नागरिको को लाभ प्रदान किया जायेगा । जिस में केंद्र सरकार की तरफ से तय किये गए बजट में से इस योजना में जो नागरिक कार्य करेगा । उस को भी इस बजट में से राशि प्रदान की जाएगी । दोस्तों यह योजना ट्रांसजेंडर  नागरिको के लिए बहुत लाभदायक है ।

  स्माइल योजना के लाभ

  • स्माइल योजना में ट्रांसजेंडर नागरिको को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बिमा कवर प्रदान किया जा रहा है।
  • इस योजना में ट्रांसजेंडर बच्चों को नवी कक्षा से स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए 13500 रूपये की स्कॉलरशिप उपलब्ध कराई जाएगी।
  • इस योजना में नागरिको के आय में काफी वृद्धि होगी।
  • Smile Yojana में ट्रांसजेंडर नागरिको को आयुष्मान योजना का पूरा लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना में सभी ट्रांसजेंडर नागरिको कौशल विकास एवं आजीविका लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।
  • स्माइल योजना में नागरिकों को ट्रेनिंग से लेकर प्लेसमेंट तथा रोजगार के अवसर भी प्रदान किये जाएंगे।
  • इस योजना में ट्रांसजेंडर नागरिको बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते है।
  • स्माइल योजना में लगभग 60000 हजार से ज्यादा ट्रांसजेंडर नागरिक लाभ उठा सकते है।
  • Smile Yojana में ट्रांसजेंडर बच्चों को शिक्षा के प्रोत्साहित किया जाएगा।

 स्माइल योजना की पात्रता

  • स्माइल योजना में भारत के नागरिक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • नवी कक्षा से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक पढ़ने वाले ट्रांसजेंडर बच्चे ही इस योजना का लाभ उठा सकते है।
  • दोस्तों इस योजना में लाभार्थी को आवेदन करने के लिए पूछे गए दस्तावेज पुरे होने चाहिए।
  • Smile Yojana में आवेदन प्राप्त करने के लिए लाभार्थीओ को आवेदन करना होगा।
  • इस योजना में एक वार ही लाभार्थी आवेदन कर सकते है।

स्माइल योजना हेल्पलाइन नम्बर

दोस्तों अगर आपको स्माइल योजना के वारे में अधिक जानकारी प्राप्त करनी हो। या इस Smile Yojana में आप कुछ ऑनलाइन काम कर रहे हो। और आपको कोई भी परेशानी आती है। तो आप इस योजना के हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल कर के उस के वारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। या हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के भी पूछ सकते है।
टोल फ्री नम्बर। – 1800-267-6888 

स्माइल योजना स्कीम 

1. योजना का नाम  स्माइल योजना
2. उद्देश्य  ट्रांसजेंडर नागरिकों को वित्तीय सहायता 
3. लाभार्थी  भारतीय ट्रांसजेंडर नागरिक 
4. किसने शुरू की  केंद्र सरकार 
5. श्रेणी  बाल विकास मंत्रालय 
6. आवेदन प्रक्रिया  ऑफलाइन 
7. टोल फ्री नम्बर  1800-267-6888 

Conclusion 

हेलो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको स्माइल योजना के वारे में जानकारी प्रदान की है। आप लोगो को यह जानकारी केसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के जरूर बताये। और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। जिससे उन लोगो को भी Smile Yojana के वारे में जानकारी प्राप्त हो। जिससे वह लोग भी स्माइल योजना का लाभ उठा सकते है। 
 
FAQ Smile Yojana

Q 1. स्माइल योजना क्या है।
An. इस योजना में ट्रांसजेंडर नागरिको को शिक्षा एवं स्वास्थ्य और रोजगार से सबंधी अनेक प्रकार की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

Q 2. स्माइल योजना कब शुरू हुई।
An. स्माइल योजना 1 अप्रैल 2021-22 को शुरू हुई।

Q 3. स्माइल योजना में कौन नागरिक आवेदन कर सकते है।
An. स्माइल योजना में ट्रांसजेंडर नागरिक ही आवेदन कर सकते है।

Q 4. स्माइल योजना किसने शुरू की है।
An. स्माइल योजना केंद्र सरकार ने शुरू की है।

Leave a Comment