(SJSRY) स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना 2023 | Swarna Jayanti Shahari Rozgar Yojana

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना | Swarna Jayanti  Shahari Rozgar Yojana 2023 | (SJSRY) | Labh आज हम आपको बताने वाले है कि स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना में  Registration कैसे करें | इस SJSRY क्या है | और इस योजना में आवेदन करने के लिए क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज होते है  इस स्वर्ण जयंती योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है। इसके वारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है। 

JOIN
 

स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना क्या है।

जैसे कि आपने देखा होगा भारत सरकार गरीब श्रेणी में आने वाले नागरिकों के लिए समय-समय पर नयी-नयी योजनाएँ निकालती रहती है।  भारत सरकार ने स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना को 1 दिसम्बर 1997 को शुरू किया है। यह SJSRY एक केंद्र प्रायोजित योजना है। इस योजना के अंतगर्त गरीब श्रेणी में आने वाले शहरी नागरिकों को ऋण प्रदान किया जाएगा।
इस योजना के तहत शहरी युवाओं को बेरोजगारों के लिए रोजगार भी प्रदान किये जायेगे। इस योजना में अधिकतम रु 50000 सब्सिडी परियोजना लागत का 15% है और अधिकतम रु 7500 शहरी स्व रोजगार कार्यक्रम में मार्जिन मनी के रूप में लाभकारी परियोजना लागत का 5% योगदान करने के लिए आवश्यक है। जिससे वह अपना जीवन यापन सही तरीके से बिता सके। 

स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना का उद्देश्य क्या है 

स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो शहरी युवाऔ और नागरिकों  है उन्हें ऋण प्रदान कर के व्यवसाय चालू कराना। और रोजगार प्रदान कराना है जिससे वह नागरिक अपना घर सही तरीके से चला सके। जिससे आने वाले समय में भारत की आर्थिक स्थिति बहुत ठीक हो जाएगी। 

स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना में कितनी योजनाएँ शामिल है

स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना के अंतगर्त तीन शहरी योजनाएँ शामिल है। जिनके के द्वारा शहरी क्षेत्र के गरीब श्रेणी में आने वाले नागरिकों को लाभ प्रदान किया जायेगा। SJSRY में शामिल योजना इस तरह है। 
1. नेहरू रोजगार योजना (NRY)
2. शहरी गरीबों लिए बुनियादी सेवाए योजना (UBSP),
3. प्रधानमंत्री एकीकृत शहरी गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम (PMIUPEP)

स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना क्रियान्वयन प्रक्रिया 

स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना में पहले चरण में सबंधित अधिकारी नौकरी चाहने वालों के सभी कौशल से निपटते है और कौशल के अनुसार उन्हें विभिन्न प्रकार के समूहों में शौप दिया जाता है। महिलाओं के समूह में कम से कम 10 शहरी गरीब महिलाएँ होनी चाहिए। समूह रूपये की सब्सिडी का हक़दार होगा। परियोजना लागत का 125000 या 50% जो भी कम हो। हालाँकि लाभार्थियों द्वारा 5% मार्जिन धन का योगदान किया है। और पूंजी युग के लिए एक टर्निग स्टोर ढांचा अपनाया गया है। और योग्यता को समक्ष के माध्यम से बनने की अनुमति दी गयी है 
 
स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना के दस्तावेज 
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता
  •  बैंक पासबुक

स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना 2023 आवेदन कैसे करें 

अगर आपको स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना (SJSRY) में आवेदन करना चाहते है। तो आप बहुत ही आसानी से कर सकते है। इसके लिए आपको निचे दिए गए तरीके को फॉलो करना है। 
  • सबसे पहले आप अपने कार्यदिवस के दौरान ओ डिप्टी कमिश्नर में जिले के सहायक परियोजना अधिकारी से जाकर मिले। 
  • और उन से योजना के वारे में जानकारी प्राप्त करें। 
  • वहां आपको वह एक फॉर्म देंगे। उस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी सही तरीके से भरनी है। 
  • फिर जानकारी भरने के बाद उसमे पूछे गए दस्तावेज को पिंच कर देना है। 
  • और उस फॉर्म को अधिकारी को जमा कर देना है। 
  • अब वह आपका स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना में आवेदन कर देंगे। 
  • अब आपको 15 दिन के अंदर इस योजना का लाभ प्रदान हो जायेगा। 

स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना के लाभ 

  • स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना के तहत गरीब श्रेणी में आने वाले शहरी नागरिकों को ऋण प्रदान किया जायेगा। 
  • SJSRY से बेरोजगार या बेरोजगार शहरी गरीब लोगों को लाभ प्रदान किया जायेगा। 
  • स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना में जो नागरिक गरीब रेखा से निचे आते है उन्हें रोजगार प्रदान किया जायेगा। 
  • स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना के अंतगर्त नागरिकों को दी जाने वाली राशि उनके सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी। 
  • स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना के तहत लाभार्थियों का कौशल विकास किया जायेगा। 

SJSRY की पात्रता 

  • स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए। 
  • स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास अपना खुद का आधार कार्ड होना अनिवार्य है। 
  • स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना में आवेदन करने वाला आवेदक किसी अन्य योजना का लाभ नहीं ले रहा होना चाहिए। 
  • उस आवेदक की उम्र 18 बर्ष से ऊपर होनी चाहिए। 
  • स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना में आवेदन करने वाले आवेदक गरीब श्रेणी में आने वाला होना चाहिए। 
  • आवेदक के पास 8 पास का रजेल्ट होना अनिवार्य है। 

SJSRY हेल्पलाइन नम्बर 

  • अगर आप इस योजना के वारे में अधिक जानकरी प्राप्त करना चाहते है तो आप इस टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर सकते है –112168924 – 104439486 
  • अगर आप इस स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना में आवेदन करना चाहते है तो जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो दिए गए एड्र्स पर जाकर अधिकारी से बात कर सकते है –Testbook Edu Solutions Pvt Ltd 1st & 2nd Floor Zion Building Plot No 273.Sector 10 Kharghar Navi Mumbai -410210  

स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना की स्कीम 

1. योजना का नाम  स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना (SJSRY)
2. उद्देश्य  ऋण प्रदान कराना 
3. लाभार्थी  भारतीय शहरी नागरिक 
4. किसके के द्वारा  केंद्र सरकार 
5. टोल फ्री नम्बर  112168924 
6. आवेदन प्रक्रिया  ऑफलाइन 

Conclusion

हेलो दोस्तों आज हमने स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना के वारे में सभी जानकरी प्राप्त की है। आप सभी को यह जानकारी महत्पूर्ण लगी होगी। और आप बहुत ही आसानी से इस (SJSRY) योजना का लाभ उठा सकते हो। में आप लोगो के लिए इस तरह की योजनाएँ लाता रहुंगा। इस लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर बने रहे।

ये भी पढ़े :- राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना 2023 

FAQ स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना

Q 1. स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना को कब और किसने शुरू किया है। 
An. स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना को दिसम्बर 1997 में पूर्व पीएम अटल बिहार वाजपेयी ने शुरू किया है। 
 
Q 2. स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना क्या है। 
An. स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना में जो शहरी नागरिक गरीब रेखा से निचे आते है। उन्हें ऋण प्रदान कराना है। और रोजगार प्रदान कराना है। 
 
Q 3. स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र कितनी होनी चाहिए। 
An. स्वर्ण जयंती शहरी रोज़गार योजनामें आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 18 बर्ष से ऊपर होनी चाहिए। 

Leave a Comment