Namo Tablet Yojana 2023 कैसे करे आवेदन मात्र 1000 रू में मिल रही है

नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है नमो टेबलेट योजना कैसे करे आवेदन मात्र 1000 रू में मिल रही है Namo Tablet Yojana क्या है। इसमें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए। इस योजना की पात्रता क्या है। योजना का हेल्पलाइन नम्बर क्या है। इसके वारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है।

JOIN

Namo Tablet Yojana

Namo Tablet Yojana क्या है

जैसे कि आपने देखा होगा भारत में काफी ऐसे युवा छात्र है कि जिनकी आर्थिक विवस्ता बहुत ही ख़राब है उन युवा छात्रों के लिए नमो टेबलेट मात्र 1000 रूपये में दी जाएगी जिसके द्वारा शिक्षा में हो रही रुकावटों को दूर कर सकें टेबलेट का प्रयोग कर के मॉडर्न भी बन सकेगे और नमो टेबलेट योजना का प्रयोग करने से आने वाले समय में डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा दिया जायेगा अगर आपने अभी तक नमो टेबलेट योजना में आवेदन नहीं किया है तो हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते है अधिक जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल पर अन्त तक बने रहो

नमो टेबलेट योजना के आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • (BPL )राशन कार्ड
  • पॉलिटेक्किन कोर्स का प्रमाण पत्र
  • मोबाईल नम्बर

नमो टेबलेट योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें   

  • जो इच्छुक युवा छात्र इस नमो टेबलेट योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है
  • तो उन्हें पहले अपने संस्थान में आवेदन देकर नामांकन देना होगा
  • उसके बाद आपको नमो टबलेट योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • तो आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा
 Namo Tablet Yojana नमो टेबलेट योजना ऑनलाइन आवेदन 2022
  • फिर आपको रजिस्टेशन के ऑप्शन पर क्लिक करे
  • अब आपको संस्थान विशिष्ट आईडी और पासपोर्ट डालकर
  • आधिकारिक वेबसाइट को लॉगिन करना है
  • इसके बाद आपको एक ऐड न्यू स्टूडेंट टैब का ऑप्शन दिखाई देगा
  • उस पर क्लिक करना है और इच्छुक छात्रों के सबंधित विभाग का विवरण करें
  • अब संस्थान द्वारा आपके विवरण का उल्लेख किया जायेगा
  • जैसे नाम कैटगरी कोर्स और कुछ आवश्यक दस्तावेज की जानकारी मांगी जाएगी
  • अब संस्था के द्वारा आपका रोल नम्बर और रोल कोड भरा जायेगा
  • ये सब भरने के बाद आपको 1000 रूपये पेमेंट करना होगा
  • और आपको 1000 रूपये जमा करने की स्लिप भी दी जाएगी
  • अब आपको संस्थान द्वारा एक तिथि दी जाएगी
  • उस तिथि को आपके संस्थान नमो टेबलेट मिल जाएगी
  • इस तरह से आप बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते है
  • और नमो टेबलेट का फ़ायदा उठा सकते है

 नमो टेबलेट योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करें 

  • जो युवा छात्र नमो टेबलेट योजना में ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है
  • उन्हें सबसे पहले अपने संस्थान/कॉलेज में जाना होगा
  • और वहा जाकर नमो टेबलेट योजना के वारे में सारी जानकारी ले
  • और वही से नमो टेबलेट का फॉर्म की मांग करें
  • फॉर्म लेने के बाद आपको उस फॉर्म को सही तरीके से भरना है
  • और अपने सारे आवश्यक दस्तावेज उसके साथ लगा कर जमा कर दे
  • अब आपको 1000 रूपये चार्ज देना होगा
  • वो आपको 1000 रूपये की रसीद काट कर दे देगे
  • और आपको नमो टेबलेट कब मिलेगी
  • इसकी तारीख भी बता देंगे
  • उसी तारीख को अपने संस्थान में जाकर नमो टेबलेट प्राप्त कर सकते है
  • इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से नमो टेबलेट योजना में आवेदन कर सकते है

नमो टेबलेट स्पेसिफिकेशन  

  • 7 एचडी डिस्प्ले
  • 3540 mAh बैटरी
  • वेट 350 ग्राम
  • एंड्राइड 7.0 (Nougat)
  • 2 जीबी रैम
  • 16 जीबी इंटरनेट
  • 64 जीबी एक्सपेंडेबल माइक्रो एसडी
  • क्वैड कोर प्रोसेसर 1.3 GHz
  • 4 जीबी माइक्रो सिंगल सिम(LTE) वॉइस कालिंग

नमो टेबलेट योजना से मिलने वाले लाभ  

  • नमो लेबलेट योजना से जो गरीब श्रेणी में आने वाले छात्र है जो अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे है वो नमो टेबलेट योजना के माध्यम से पूरी कर सकेंगे
  • नमो टेबलेट योजना में मात्र 1000 रूपये में टेबलेट दी जायगी
  • नमो टेबलेट योजना के अंतर्गत 3 लाख मेधावी छात्रों को टेबलेट दिए जायेगे
  • नमो टेबलेट योजना में पात्र छात्र आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर नमो टेबलेट के लिए आवेदन कर सकते है
  • नमो टेबलेट योजना से आने वाले समय में छात्रों को मॉडर्न भी बनाया जा सकता है
  • नमो टेबलेट योजना से ऐजुकेशन डिजिटल को बढ़ावा दिया जायेगा
  • कोरोना वाइरस जैसे महामारी में स्कूल बंद होने पर छात्र नमो टेबलेट योजना से अपनी पढाई जारी रख सकते है

नमो टेबलेट योजना में आवेदन करने के लिए इन बातों का रखे ध्यान 

  • नमो टेबलेट योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक गुजरात राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • नमो टेबलेट में आवेदन करने के लिए आवेदक गरीब रेखा से नीचे का होना चाहिए
  • नमो टेबलेट योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास मात्र 1000 रूपये होना चाहिए
  • नमो टेबलेट में आवेदक की आय 100000 लाख से नीचे होनी चाहिए
  • नमो टेबलेट में आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 18 बर्ष से ऊपर होनी चाहिए
  • नमो टेबलेट में आवेदन लेने के लिए आवेदक के पास पॉलिटेक्किन में एडमिशन होना चाहिए।

नमो टेबलेट योजना हेल्पलाइन नम्बर

दोस्तों इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप Namo Tablet Yojana के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। या हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर पूछ सकते हैं
टोल फ्री नंबर। – 079-26566000

नमो टेबलेट योजना स्कीम पात्रता  

योजना का नाम Namo Tablet Yojana
लॉन्च किया गुजरात के सीएम श्री विजय रुपानी द्वारा
लाभार्थी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र
आवेदन       ऑनलाइन
श्रेणी राज्य सरकार शिक्षा योजना
लाभ नमो टेबलेट मात्र 1000 उपलब्ध कराना
हेल्पनम्बर 079-26566000

Conclusion

हेलो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने Namo Tablet Yojana के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है आप लोगों को यह जानकारी महत्वपूर्ण लगी होगी। तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे उन लोगों को भी Namo Tablet Yojana के बारे में जानकारी प्राप्त हो और वह लोग भी इस आर्टिकल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकें।

ये भी पढ़े :- पीएम किसान 13 वी क़िस्त कब आएगी  

FAQ नमो टेबलेट योजना 

Q 1. नमो टेबलेट योजना की आधिकारिक वेबसाइट कोन सी है।
An. नमो टेबलेट योजना की आधिकारिक वेबसाइट digitalgujarat.gov.in ये है।

Q 2. नमो टेबलेट योजना क्या फ्री मिल रही है।
An. नहीं नमो टेबलेट योजना मात्र 1000 रूपये में मिल रही है।

Q 3. नमो टेबलेट योजना में आवेदन कोन-कोन कर सकता है।
An. नमो टेबलेट योजना के अंतगर्त आवेदन गुजरात राज्य का निवासी हो और वो गरीब रेखा की श्रेणी में आता हो आवेदन कर सकता है।

Leave a Comment