Labour Card Odisha: लेबर कार्ड 2024 ऑनलाइन अप्लाई | लाभ

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले Labour Card Odisha 2024 एवं लेबर कार्ड में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। लेबर कार्ड से क्या-क्या फायदे है लेबर कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या होते है लेबर कार्ड को ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकते है इसका हेल्पलाइन नम्बर क्या है। इसके वारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है।

JOIN

Labour Card Odisha: लेबर कार्ड 2024 ऑनलाइन अप्लाई | लाभ

लेबर कार्ड क्या है

जैसे कि आपने देखा होगा कि हमारे भारत में मजदूरो का बहुत बड़ा क्षेत्र है वो मजदूर व्यक्ति मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का जीवनयापन चला रहा है सरकार ने इसी बात को सोच कर एक लेबर कार्ड योजना शुरू किया है। जिससे मजदरों को राज्य सरकार और केंद्र सरकार की आने वाली योजनाओ का लाभ दिया जाएगा अगर अभी आपने भी लेबर कार्ड नहीं बनवाया होतो हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से Labour Card Odisha का फॉर्म ऑनलाइन कर सकते है और अपना लेकर कार्ड ऑनलाइन ही बना सकते है। दोस्तों इस कार्ड के वारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल पर अन्त तक बने रहे।

लेबर कार्ड ऑनलाइन के लिए दस्तावेज

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • आवेदक की उम्र 18 बर्ष से 60 बर्ष होनी चाहिए
  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाईल नम्बर
  • बैंक पासबुक
  • निवासी प्रमाण पत्र

लेबर कार्ड ओडिसा में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • यदि आपको लेबर कार्ड (majdur card ) के तहत ऑनलाइन आवेदन करना है।
  • तो आपको सबसे पहले अपने राज्य के श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आवेदन के लिए अधिकारी  वेबसाइट का नाम https://upbocw.in/index.aspx  हे
  • आपके सामने इस तरह का पेज दिखेगा

lebour card odisha

  • इसके होम पेज पर आपको Labour Card Odisha का ऑप्शन दिखेगा
  • उस पर आकर आपको क्लिक करना है
  • और उस ऑप्शन में नीचे काफी ऑप्शन होंगे
  • अब आपको श्रमिक पंजीयन/ संशोधन पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा
  • जो इस प्रकार का दिखाई देगा।
 Labour Card Odisha 2023 | ऑनलाइन अप्लाई | लाभ lebour card online avedhn dastavej 2022
  • अब आपको इसमें सबसे पहले अपना आधार कार्ड नम्बर भरे
  • जो आपका मंडल है उसे भरे और अपना जनपद चुने
  • और अपना मोबाईल नम्बर डाले आवेदन/संशोधन करे  पर क्लिक करें
  • अब आपके मोबाईल नम्बर एक OTP आएगा जिसे वेरीफाई कर ले
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा जो इस तरह का दिखेगा
Labour Card Odisha 2023 | ऑनलाइन अप्लाई | लाभ LEBOUR CARD ONLINE 2022
  • और फिर जिस टाइम भर रहे है उस दिन की तारीख भरनी है
  • राशन कार्ड संख्या भी भरे और आवेदक का  इंगलिश में नाम और हिंदी में नाम भरे
  • इसी प्रकार से आपको पूरा सही तरह से फॉर्म को भरना है
  • और सभी जानकारी डालने के बाद पंजीकरण करें
  • के ऑप्शन पर क्लिक करे इस प्रकार आपका फॉर्म भर गया
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर आपका
  • लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन नम्बर आ जायेगा
  • इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपना लेबर कार्ड फॉर्म ऑनलाइन कर सकते है
  • अब आप को 8-10 दिनों तक इंतजार करना है  इसके बाद आप अपनी
  • पंजीकरण स्थिति चेक कर सकते है

लेबर कार्ड ऑफ़लाइन फॉर्म आवेदन

  • सबसे पहले आपको लेबर कार्ड ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको नजदीक श्रम विभाग के कार्यालय में जाना होगा
  • कार्यालय में जाकर आपको Labour Card Odisha फॉर्म प्राप्त करना होगा
  • और फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही तरह से पूर्ण रूप से भरना है
  • फिर अपने दस्तावेज उस में अटेच करने है और उसमे एक फोटो भी लगाना है
  • श्रम विभाग कार्यालय में जाकर कर इस फॉर्म को वही पर जमा करना है
  • अब आप को 8-10 दिनों तक इंतजार करना है और भो आपको को लेबर कार्ड दे देगे
  • इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से ऑफलाइन फॉर्म भर सकते है

लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करें

  • आपको सबसे पहले अपने राज्य के श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • और आपको होम पेज पे श्रमिक के ऑप्शन पर क्लिक करनी है
  • अब आपके सामने निचे की और काफी ऑप्शन होंगे
  • उनमे से आपको श्रमिकों की सूचि जनपदवार  / ब्लॉकवार पर क्लिक करे
  • अब आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा Labour Card Odisha 2023 | ऑनलाइन अप्लाई | लाभ lebour card download kese kare 2022
  • इसमें आपको पहले अपना जनपद डालना है
  • और नगर निकाय या विकास खंड का चयन करना होगा
  • फिर कार्य की प्रकृति का चयन करना होगा
  • उसके बाद Sumbit  विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने लेबर कार्ड लिस्ट खुल जाएगी
  • इसमें  आपको अपना नाम खोजना होगा
  • आपका नाम आ जाने के बाद आपके नाम नाम के सामने View Button पर क्लिक करे
  • और उसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है
  • अब आप उसे प्रिंट भी करा सकते है

लेबर कार्ड आवेदन स्थिति कैसे चेक करें

  • तो आपको सबसे पहले अपने राज्य के श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • और आपको होम पेज पे श्रमिक के ऑप्शन पर क्लिक करनी है
  • अब आपके सामने निचे की और काफी ऑप्शन होंगे
  • उसमे में से आपको पंजीयन की स्थिति  के ऑप्शन कर क्लिक करें
  • अब आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा Labour Card Odisha 2023 | ऑनलाइन अप्लाई | लाभ lebour card avedhan chek isthti 2022
  • अब इसमें आपको अपना आधार कार्ड संख्या या आवेदक संख्या
  • या पंजीकरण संख्या दर्ज करें और अपना मोबाईल नम्बर भी भरे
  • फिर कैप्चा कॉर्ड भर के Search विकल्प पर क्लिक करें
  • आपके सामने लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन स्टेटस आ जायेगा
  • इस प्रकार आप आसानी से अपना लेबर कार्ड आवेदन स्थिति चेक कर सकते हो

लेबर कार्ड में आने वाले मजदूर

  • लोहार
  • सड़क निर्माण करने वाले
  • छप्पर छानेवाले
  • लेखाकार का काम करने वाले
  • राजमिस्त्री
  • कुआ खोदने वाले
  • कारपेंटर का कार्य करने वाले
  • निर्माण स्थल पर चौकीदारी करने वाले
  • मोची
  • पत्थर तोड़ने वाले
  • सीमेंट पत्थर ढोने का कार्य करने वाले
  • हतोड़ा चलाने वाले
  • प्लम्बर
  • पुताई करने वाले
  • इलेक्ट्रिक वाले
  • चुना बनाने का कार्य करने वाले
  • बिल्डिंग का काम करने वाले
  • ईट भट्टों पर ईट का निर्माण करने वाले
लेबर कार्ड से क्या-क्या फायदे है
  • लेबर कार्ड की मदद से लाभार्थी कई प्रकार की योजना जैसे कि आवास योजना, छात्रवृति, शुभ शक्ति योजना, गभीर बीमारियों आदि योजनाओं का लाभ ले सकते है
  • सरकार के द्वारा मजदूरों के बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए 60000 रू की सहायता प्रदान की जाती है
  • और जब मजदूर की बेटी की सादी होती है तो उस समय सरकार के द्वारा 55000 रू  लाभ मिलता है
  • जिस आवेदक के पास लेबर कार्ड है और वह कहीं कार्य करते समय चोटिल हो गया तो
    सरकार के द्वारा उसकी पूरी देख-भाल होगी
  • सरकार के द्वारा लेबर कार्ड के धारक के लिए घर के निर्माण के लिए ऋण राशि प्राप्त होती है

लेबर कार्ड की स्कीम

योजना का नाम Labour Card Odisha
उद्देश्य श्रमिको की सहायता करना
लाभार्थी देश के श्रमिक
किसने शुरू की उड़ीसा सरकार
विभाग श्रम विभाग
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

Conclusion

हैलो दोस्तों आज हमने इस लेख के माध्यम से मजदूर कार्ड उड़ीसा में ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं इसके वारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है यह जानकरी आप लोगों को महत्वपूर्ण लगेगी तो आप होंगे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ एक बार जरूर शेयर करें। जिससे उन लोगो को Labour Card Odisha के वारे में महत्पूर्ण जानकारी मिले।

FAQ Labour Card Odisha

Q 1. लेबर कार्ड लाइसेंस कैसे प्राप्त कर सकता हूँ। 
An. लेबर कार्ड लाइसेंस पाने के लिए आपको अपने राज्य के श्रम/विभाग के अंतगर्त लेबर रजिस्ट्रेशन  करना होगा। 

Q 2. लेबर कार्ड बनाने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट कोन सी है। 
An.  लेबर कार्ड बनाने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट  https://labour.odisha.gov.in/ है। 

Q 3. लेबर कार्ड आवेदक को कितने घंटे कार्य करना पड़ेगा। 
An.लेबर कार्ड आवेदक को कुल 8 घंटे कार्य करना पड़ेगा। 

Q 4. लेबर कार्ड में पंजीकरण का क्या लाभ होगा। 
An.आप भी लेबर कार्ड में पंजीकरण करवाते है तो कई प्रकार की योजनाओं का लाभ मिल सकता है।

Leave a Comment