Best Atal Pension Yojana Calculator | अटल पेंशन योजना 2023

आइये दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से atal pension yojana calculator क्या है एवं अटल पेंशन योजना 2023 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | अटल पेंशन योजना के क्या-क्या लाभ मिलने वाले है | अटल पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या है | अटल पेंशन योजना क्या है | अटल पेंशन योजना में जमा पर कितनी मिलेगी पेंशन | अटल पेंशन योजना के नियम | इस योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है | इस योजना का हेल्पलाइन नम्बर क्या है | इसके वारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है। 

JOIN

अटल पेंशन योजना क्या है 

भारत के नागिरकों के लिए अटल पेंशन योजना एक महत्वपूर्ण योजना है इस योजना में आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र 60 साल होने पर उन्हें 1000 से 5000 रूपये तक प्रति माह अटल पेंशन योजना के रूप में आवेदक को दिए जाएंगे इस योजना के लिए भारत के गरीब नागरिकों और श्रमिकों को शामिल किया गया है आवेदकों को पेंशन उनके द्वारा जमा की गयी राशि के अनुसार दी जाएगी / अगर आपने  अटल पेंशन योजना में अभी ऑनलाइन आवेदन नहीं क्या है तो हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से बहुत ही आसानी से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है अगर आपको और जानकरी चाइये तो हमारे इस आर्टिकल पर अन्त तक बने रहो  

अटल पेंशन योजना उद्देश्य 

अटल पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य भारत देश में जितने भी 18 से 40 बर्ष के नागरिक है। वो अटल पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन कर के अपने हिसाब से प्रीमियम जमा कर 1000 से 5000 रुपए तक की पेंशन हर महीने प्राप्त कर सकते है। जिससे आपको 60 बर्ष पुरे होने के बाद किसी दूसरे के ऊपर निर्भर ना रहे। इस योजना से नागरिकों के आय में काफी वृद्धि होगी। जिससे वह अपना पर अपने परिवार का पालन-पोषण सही तरीके से कर सकते है। अटल पेंशन योजना से लोगो के जीवन स्तर में काफी सुधार होगा।   

अटल पेंशन योजना ऑनलाइन आवश्यक दस्तावेज 

  • APY आवेदन पत्र 
  • आधार कार्ड  
  • पेन कार्ड 
  • मोबाईल नम्बर 
  • पहचान पत्र 
  • बैंक पासबुक 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • घोषणा पत्र 

अटल पेंशन योजना 2023 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

  • जो भी नागरिक सरकार की इस अटल पेंशन योजना 2023 में कुछ कंटीब्यूशन करके मासिक पेंशन प्राप्त करना चाहते होतो  पूरी प्रक्रिया नीचे दी हुई है 
  • सबसे पहले आपको रजिस्टेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट enps.nsdl.com पर जाना होगा 
  • जैसे ही आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाओगे तो आपके सामने इस तरह का पेज खुलेगा 
Atal pension yojana online apply form 2022 Atal Pension Yojana Calculator
  • इसमें आपको NATIONAL PENSION SYSTEM का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें 
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उस पेज में एक ऑप्शन होगा 
  • REGISTRATION नाम का उस पर जाकर क्लिक करें 
  • फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जो इस तरह का दिखेगा 
ATAL PENSION YOJANA ONLINE APPLY FORM 2022 | Atal Pension Yojana Calculator

  

  • इसमें आपको CHOSSE APPROPRIATE OPTIONS में आधार कार्ड को चयन करना है 
  • और फिर अपना आधार कार्ड नम्बर डालना है GENERATE OTP पर क्लिक करनी है  
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड नम्बर में मोबाईल नम्बर लग रहा होगा 
  • उस नम्बर पर 6 अंको एक SMS जायेगा उस OTP को भर के COUTINUE बटन पर क्लिक करें 
  • उसके बाद आपका रजिस्टेशन फॉर्म खुल जायेगा जो इस तरह का दिखाई देगा 
ATAL PENSION YOJANA APPLY FORM 2022 | Atal Pension Yojana Calculator
  • सबसे पहले आपको अपनी personal details भरनी होगी जैसे 
  • पहले अपना नाम और फिर मिडलं नाम और लास्ट नाम भी भरे 
  • फिर आप कहा से हो वो भरे और पिता का नाम भी भरे 
  • इसके बाद आपको पेन कार्ड के पूरी डिटेल्स भरनी है 
  • और अपने आधार कार्ड की डिटेल्स भी भरनी है 
  •  जिसके बाद आपको कैप्चा कॉर्ड भर कर क्लिक करें 
  • अब आपको अपनी पूरी contact details भी भरनी है 
  • फिर आपको अपनी bank / details पूर्ण रूप से भरनी है 
  • अब आपको अपनी scheme & Nomination Details भरनी है 
  • अपने सारे Documents Upload करने है 
  • और अपने Photo & Signature Details को भी अपलोड करना है 
  • अब आपको अटल पेंशन योजना ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए भुगतान करें 
  • यदि पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण रूप से सफल होती है तो बैंक आपके खाते को सदस्यता के लिए डेविट करेगा 
  • और सेवानिवृत्ति खाता (PRAN) उत्पंन्न करेगा 
  • अब आप सत्यापन के लिए अटल पेंशन योजना ऑनलाइन फॉर्म पर ई-साइन कर सकते है
  • इस तरीका से आप बहुत ही आसानी से अटल पेंशन योजना का फॉर्म भर सकते है 

Atal Pension Yojana Calculation Table

नीचे दी गई अटल पेंशन योजना गणना तालिका में प्रवेश आयु और पेंशन राशि के आधार पर चुनी गई मासिक अंशदान राशि को दर्शाया गया है। ध्यान दें कि ये आंकड़े केवल संदर्भ के लिए हैं और परिवर्तन के अधीन हैं। योगदान के वर्षों के आधार पर, आपका मासिक प्रीमियम निर्धारित किया जाएगा। इसलिए, कम उम्र में शामिल होने से आपका प्रीमियम काफी कम हो सकता है। ग्राहकों और जीवनसाथी को पेंशन का भुगतान किया जाता है। इस तरीके से आप बहुत अच्छा चुनाव कर सकते है। 

प्रवेश आयु योगदान के वर्ष मासिक अंशदान नामांकित व्यक्ति को लौटें
18 वर्ष 42 वर्ष ₹42 1.7 लाख
19 वर्ष 41 वर्ष ₹46 1.7 लाख
20 वर्ष 40 वर्ष ₹50 1.7 लाख
21 वर्ष 39 वर्ष ₹54 1.7 लाख
22 वर्ष 38 वर्ष ₹59 1.7 लाख
23 वर्ष 37 वर्ष ₹64 1.7 लाख
24 वर्ष 36 वर्ष ₹70 1.7 लाख
25 वर्ष 35 वर्ष ₹76 1.7 लाख
26 वर्ष 34 वर्ष ₹82 1.7 लाख
27 वर्ष 33 वर्ष ₹90 1.7 लाख
28 वर्ष 32 वर्ष ₹97 1.7 लाख
29 वर्ष 31 वर्ष ₹106 1.7 लाख
30 वर्ष 30 वर्ष ₹116 1.7 लाख
31 वर्ष 29 वर्ष ₹126 1.7 लाख
32 वर्ष 28 वर्ष ₹138 1.7 लाख
33 वर्ष 27 वर्ष ₹151 1.7 लाख
34 वर्ष 26 वर्ष ₹165 1.7 लाख
35 वर्ष 25 वर्ष ₹181 1.7 लाख
36 वर्ष 24 वर्ष ₹198 1.7 लाख
37 वर्ष 23 वर्ष ₹218 1.7 लाख
38 वर्ष 22 वर्ष ₹240 1.7 लाख
39 वर्ष 21 वर्ष ₹264 1.7 लाख

  अटल पेंशन योजना ऑफ़लाइन आवेदन 2023     

  • सबसे पहले आपका बैंक में खाता होना अनिवार्य है 
  • सभी राष्ट्रीय बैंक पेंशन योजना प्रदान कराती है 
  • जिस बैंक में आपका खाता है उस बैंक में आप APY योजना को पंजीकृत कर सकते है 
  • अटल पेंशन योजना फॉर्म आपको बैंक में ही मिल जायेगा 
  • अगर आपको बैंक में फॉर्म नहीं मिलता है 
  • तो APY योजना रजिस्टेशन फॉर्म को आप FORM DOWNLOAD  के ऑप्शन 
  • से बहुत ही आसानी से सेक्सन में जाकर डाउनलोड कर सकते है 
  • फॉर्म को डाउनलोड कर के उसे पूरा सही तरीके से भरे 
  • उस फॉर्म में आपको अपना मोबाईल नम्बर भी भरना है 
  • और फॉर्म के साथ सभी दस्तावेज लगा कर 
  • जहाँ आपकी बैंक है उस बैंक में जमा करें 
  • इस तरीके से आप ऑफलाइन फॉर्म बहुत ही आसानी से भर सकते है 

अटल पेंशन योजना के क्या-क्या लाभ है 

  • आवेदक का भविष्य सुरक्षित हो जाता है 
  • अटल पेंशन योजना में ना केवल आप कम राशि जमा करवाकर हर माह ज्यादा पेंशन के हकदार हो सकते है 
  • जीवन भर पेंशन पाने के लिए आपको आजीवन इस खाते में पैसे जमा नहीं करवाने होते है 
  • हर महीने सिर्फ 210 रुपये जमा करने पर 60 साल के बाद 60 हजार रुपये सालाना पेंशन पाई जा सकती है 
  • 18 से 40 साल के बीच की उम्र का कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकता है
  • पीएफ खाते की ही तरह सरकार इस पेंशन योजना में अपनी और से भी अंशदान देगी 
  • अचानक मृत्यु होने की दिशा में अपने परिवार वालों को इसका फ़ायदा मिलेगा 

अटल पेंशन योजना में जमा पर कितनी मिलेगी पेंशन 

  • सरकार ने आयु और जितनी पेंशन आप हर महीना लेना चाहते है 
  • उसी प्रकार हर माह पैसा जमा करने के लिए स्पष्ट निति बनाई है 
  • हर महीने सिर्फ 210 रुपये जमा करने पर 60 साल के बाद 60 हजार रुपये सालाना पेंशन पाई जा सकती है 
  • अगर आप हर माह 1000 रूपये की पेंशन चाहते है 
  • और आपकी आयु 18 साल की है तो आपको 42 साल तक हर माह 42 रूपये जमा कराने है 
  • वही 40 साल की उम्र वालों को 291 रूपये 20 साल तक हर माह जमा कराने है 
  • 1000 रूपये पेंशन के लिए आवेदन कराने वाले आवेदक की अचानक से मृत्यु हो जाती है 
  • तो उनके नामांकित उत्तराधिकारी को 1.7 लाख रूपये दिया जायेगा 
  • इस प्रकार 2000, 3000, 4000 या अधिकतम 5000 रूपये प्रति माह पेंशन चाहने वालों 
  • के लिए उम्र के हिसाब से प्रतिमाह का प्रीमियम देना होगा 

अटल पेंशन योजना हेल्पलाइन नम्बर 

दोस्तों अगर आप अटल पेंशन योजना के वारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है। या इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर रहे हो और आपको कोई भी परेशानी आती है। तो आप टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर के पूछ सकते है। या हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के भी पूछ सकते है। 
टोल फ्री नम्बर। – 1800 180 1111
 

अटल पेंशन योजना के नियम 

  • योजना के लाभार्थी के जीते जी 60 साल से पहले इस पैसे को नहीं निकाला जा सकता है 
  • पेंशन योजना का प्रीमियम अगर समय पर नहीं भरा जाये तो उस पर चार्ज लग जाता है 
  • अगर आवेदक ने छह महीने तक जमा नहीं किया तो आवेदक का खाता  सील कर दिया जायगा 
  • अगर आवेदक ने 12 महीने तक जमा नहीं किया तो आवेदक का खाता निष्क्रिय कर दिया जायगा 
  • अगर आवेदक ने 24 महीने तक जमा नहीं किया तो आवेदक के खाते को पूर्ण तरह से बंद कर दिया जायगा 

अटल पेंशन योजना की स्कीम   

1. योजना का नाम  अटल पेंशन योजना 
2. उद्देश्य  नागरिको अटल पेंशन प्रदान करना 
3. लाभार्थी  भारतीय नागरिक 
4. शार्ट नाम APY 
5. उम्र   18 से 40 बर्ष तक 
6. आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन/ ऑफलाइन 
7. टोल फ्री नम्बर   1800 180 1111

Conclusion 

हेलो दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से अटल पेंशन योजना के वारे में जानकारी प्रदान की है। आप लोगो को यह जानकारी महत्पूर्ण लगी होगी। तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के जरूर बताये। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें। जिससे उन लोगो को भी इस योजना के वारे में जानकारी प्राप्त हो।

FAQ Atal Pension Yojana Calculator 

Q 1. अटल पेंशन योजना के लिए कितनी उम्र होनी चाइये। 
An. अटल पेंशन योजना  के लिए उम्र 18-40 बर्ष होनी चाइये।

Q 2. अटल पेंशन योजना के लिए कौन सी आधिकारिक वेबसाइट है। 
An.  अटल पेंशन योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट enps.nsdl.com है। 

Q 3. अटल पेंशन योजना के लिए कोन सा टोल फ्री नम्बर है। 
An.  अटल पेंशन योजना के लिए टोल फ्री नम्बर 1800 180 1111 है। 

Leave a Comment