AOC Tradesman and Fireman Online Form 2023: एओसी ट्रेड्समैन और फायरमैन बम्पर भर्ती जल्द करें आवेदन

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है इस ब्लॉग पर AOC Tradesman and Fireman Online Form 2023: एओसी ट्रेड्समैन और फायरमैन बम्पर भर्ती जल्द करें आवेदन | Army Ordinance Corps AOC Tradesman Mate & Fireman Recruitment 2023 Apply Online for 1793 Post के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले हैं। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख पर अंत तक बने रहे।

JOIN

AOC Tradesman and Fireman Online Form 2023: एओसी ट्रेड्समैन और फायरमैन बम्पर भर्ती जल्द करें आवेदन

AOC Tradesman and Fireman Online Form 2023

दोस्तों जो छात्र एवं छात्राएं एओसी ट्रेड्समैन और फायरमैन बम्पर भर्ती का इंतजार कर रहे थे। अब उन लोगों के लिए सेना आयुध कोर ने सुनहरा मौका प्रदान किया है। जिसमे सेना आयुध कोर ने ट्रेड्समैन मेट और फायरमैन भर्ती 2023 में 1793 पदों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसभर्ती में रूचि रखने वाले लाभार्थी अपना आवेदन 05 नवम्बर 2023 से 28 नवम्बर 2023 के बीच में कभी भी कर सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन करने वाले लाभार्थी को इस की पात्रता पूरी करनी होगी। उसके बाद ही आवेदन करें। जो इस लेख में निचे लिखी हुई है।

सेना आयुध कोर के द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन को लाभार्थी पूरी तरह से पढ़ ले उसके बाद इस भर्ती में आवेदन करें जिससे लाभार्थी को आवेदन करते समय किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े। इसके लिए हमने इस भर्ती के बारे में इस आर्टिकल में नीचे विस्तार से बताया हुआ है। जैसे चयन प्रक्रिया, आयु सीमा,आवेदन राशि, वेतन आदि वहां से आप बहुत आसानी से पढ़ सकते हैं। और अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। अपना जीवन सफल बना सकते है।

एओसी ट्रेड्समैन और फायरमैन हाइलाइट

पोस्ट का नाम AOC Tradesman and Fireman Online Form 2023
विभाग एओसी ट्रेड्समैन और फायरमैन
पद का नाम ट्रेडमैन मेट, फायरमैन
शिक्षा 10 वी पास
राशि 0/-
टोटल पद 1793

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन प्रक्रिया 05 नवम्बर 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवम्बर 2023
आवेदन शुल्क तिथि 28 नवम्बर 2023
परीक्षा शुरू तिथि अनुसूची के द्वारा
एडमिट कार्ड जारी एग्जाम से पहले

आवेदन राशि

सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी 0/-
पीएच / एसटी / एससी 0/-
पीएच दिव्यांग 0/-

आयु सीमा

न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 25 वर्ष

आर्मी ऑडिनेंस कॉप्स ट्रेड्समैन मेट और फायरमैन के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

सेना एओसी ट्रेड्समैन और फायरमैन श्रेणी वार भर्ती विवरण

पद सामान्य ओबीसी एससी ईडब्ल्यूएस एसटी टोटल पद
ट्रेडमैन मेट 508 337 187 124 93 1249
फायरमैन 222 147 81 54 40 544

प्रदेशो के अनुसार भर्ती का विवरण

राज्यों के नाम ट्रेड्समैन फायरमैन
मध्य पश्चिम क्षेत्र : उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, 66 39
पश्चिमी क्षेत्र : पंजाब ,हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, 430 71
दक्षिण पश्चिम क्षेत्र :गुजरात, राजस्थान, 164 89
पूर्व क्षेत्र : सिक्किम , झारखंड, पश्चिम बंगाल, 63 46
दक्षिणी क्षेत्र : तमिलनाडु, महाराष्ट्र, तेलंगाना 206 46
उत्तरी क्षेत्र :लद्दाख, जम्मू और कश्मीर, 181 119
पूर्वी क्षेत्र : मणिपुर, असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, 139 69

एओसी ट्रेड्समैन और फायरमैन भर्ती की पात्रता

  • इस भर्ती में आवेदन करने वाले आवेदक ने भारत के किसी भी विश्वविद्यालय से 10 वी पास उत्तीण होना चाहिए।
  • एओसी ट्रेड्समैन और फायरमैन भर्ती के तहत भारत देश के छात्र ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • इस भर्ती में आवेदन करने वाले लाभार्थी के पास 6 मिनिट में 1.5 किमोमीटर दौड़ होनी चाहिए।
  • एओसी भर्ती में आवेदन करने वाले आवेदक के पास पूछे गए सभी दस्तावेज पूरे होने चाहिए।
  • इस भर्ती में चयन होने के लिए लाभार्थी पुरुष को 50 किलो वजन उठाकर 100 सेकेंड में 200 मीटर की दुरी चलना होगा।
  • एओसी ट्रेड्समैन और फायरमैन भर्ती में आवेदन करने वाली महिला को 8 मिनट में 26 सेकंड में 1.5 किमोमीटर दौड़ मारनी होगी।

ये भी पढ़े :- Railway Coach Factory RCF Kapurthala Apprentice Online Form: रेलवे कोच फैक्ट्री अप्रेंटिस बम्पर भर्ती 2023 जल्द करें आवेदन 

AOC Tradesman and Fireman Online Form 2023 को कैसे भरें

दोस्तों अगर आप एओसी ट्रेड्समैन और फायरमैन के तहत ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं। तो आप बहुत आसानी से भर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।

  • इसके लिए आपको AOC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहां आपको होम पेज पर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • उसमें आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर प्रोफाइल बनानी होगी।
  • उसके बाद आपके सामने AOC Tradesman and Fireman Online Form 2023 का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • उस पर क्लिक करना है फिर आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन होगा।
  • इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही तरीके से भरनी है।
  • उसके बाद इस फॉर्म में पूछे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करना है।
  • इसके बाद आपको सम्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आप AOC Tradesman and Fireman भर्ती का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

महत्पूर्ण लिंक

Apply Online क्लिक करें 
Download Notification क्लिक करें 
AOC Official Website क्लिक करें 
Teligram क्लिक करें 

Conclusion

हेलो दोस्तों आज हमने आर्टिकल के माध्यम से AOC Tradesman and Fireman Online Form 2023 को कैसे भरें के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है। आप लोगों को यह जानकारी महत्वपूर्ण लगी होगी। तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जिससे उन लोगों को भी इस भर्ती के बारे में जानकारी प्रधान हो।

FAQ AOC Tradesman and Fireman Online Form 2023

Q 1. AOC Tradesman and Fireman Online Form 2023 कब से भरें जा रहे है।
An. AOC Tradesman and Fireman Online Form 2023 05 नवम्बर 2023 से भरें जा रहे है।

Q 2. AOC Tradesman and Fireman Online Form 2023 को भरने की लास्ट डेट कौन सी है।
An. AOC Tradesman and Fireman Online Form 2023 को भरने की लास्ट डेट 28 नवम्बर 2023 है।

Q 3. AOC Tradesman and Fireman की ऑफिसयल वेबसाइट कौन सी है।
An. AOC Tradesman and Fireman की ऑफिसयल वेबसाइट https://www.aocrecruitment.gov.in/CandidateCorner.html है।

Leave a Comment