आधार कार्ड को डाउनलोड कैसे करे घर बैठे जाने

जैसे कि हम जानते हे कि आधार कार्ड को डाउनलोड कैसे करे घर बैठे जाने आज कल आधार कार्ड और पेन कार्ड का चयन सबसे जरुरी दस्तावेज में से एक है चाहे आपको किसी भी स्कूल में एडमिशन करना हो या अस्पताल हो या ऑफिस हो हर जगह पर आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है और आधार कार्ड को तो सरकार ने बेहतर खास डॉक्यूमेंट बना दिया है।

JOIN

सरकार से जुडी सभी सुविधा अब बिना आधार कार्ड के मिलना बहुत ही मुश्किल है कभी क्या होता हे कि हम बहार जाते हे और आधार कार्ड भूल से घर पर ही रह जाता हे और हमें बहुत जरूरत हो तो बहुत समस्या उठानी पड़ती है लेकिन अव नहीं ऐसा होगा अब आप घर बैठे रस्ता चलते कही पर भी अपने इस्मार्ट फोन से बहुत ही आसानी से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते। 

आधार कार्ड को डाउनलोड कैसे करे घर बैठे जाने

आधार कार्ड को डाउनलोड कैसे करे घर बैठे जाने

  • आधार कार्ड को डाउनलोड करने से पहले आपको आधार कार्ड के वारे में सारी जानकारी मालूम होनी चाहिए जैसे कि 
  • सबसे पहले आप को आधार कार्ड की वेबसाइट https://eaadhaar.uidai.gov.in पर जाना है 
  • और इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा 
  • फिर आप ऊपर की और My Aadhaar  पर क्लिक करोगे तो 
  • आपको निचे की और काफी ऑप्शन मिले गे 
  • आपको Download Aadhaar पर क्लिक करना है 
  • फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जो इस तरीके का दिखेगा /   
आधार कार्ड को डाउनलोड कैसे करे घर बैठे जाने
  • ऊपर एंटर आधार लिखा हुआ है उस में आपको अपना आधार कार्ड नम्बर डालना है 
  • और आपको एंटर कैप्चा कोड डालना है 
  • फिर सेन्ड OTP पर क्लिक करनी है 
  • जो आपके आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर लगा होगा 
  • उस मोबाईल नम्बर पर एक SMS जायेगा
  • उस OTP को ENTER OTP में डालकर LOGIN पर क्लिक करे 
  •  DOWNLOAD पर क्लिक करे 
  • आपका आधार कार्ड PDF में  DOWNLOAD हो गया है। 
  • आधार कार्ड को डाउनलोड कैसे करे घर बैठे जाने तो इस तरह से डाउनलोड कर सकते है।

ये भी पढ़े :- E-Shram Card में ऑनलाइन कैसे करें  

आधार कार्ड डाउनलोड PDF को कैसे खोले जाने 

  • जब हम अपने आधार कार्ड  PDF को खोलते है 
  • तो वह एक पासवर्ड मागता है
  • और पासवर्ड आपके नाम और आपके जन्म का साल ही  होता है जैसे जानते है 
  • मान लिया की मेरा नाम Devendra  baghel  है 
  • और मेरा जन्म का साल आधार कार्ड पर 2001 है  
  • तो इसका पासवर्ड होगा DEVE2001  होगा 
  • और आपका PDF रूप में डाउनलोड आधार को DOWNLOAD कर सकते है 
  • फिर आप उसे प्रिन्ट भी करवा सकते है। 
  • इस तरह से आप अपना आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।

Conclusion 

हेलो दोस्तों हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आधार कार्ड को डाउनलोड कैसे करे घर बैठे के वारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की है। जो आप लोगो को महत्पूर्ण लगी होगी। जिससे आप जल्दी से जल्दी आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जिससे वह लोग भी आधार कार्ड को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है। 
FAQ आधार कार्ड डाउनलोड 
 
1.Q आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए कोन सा ऐप है। 
An. आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए एम आधार ऐप (mAadhaar app होता है।  
 
2. Q  नाम से आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड करें। 
An. सबसे पहले आप Aadhaar no (UID ) को सेलेक्ट करे और अपना नाम ईमेल आईडी और मोबाईल नम्बर भरे GET बटन पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है। 
 
2. Q आधार कार्ड PDF से खोलने के लिए उसका पासवर्ड क्या होता है। 
An. पासवर्ड आपके नाम और आपके जन्म का साल ही  होता है जैसे जानते है मान लिया की मेरा नाम Devendra  baghel  है और मेरा जन्म का साल आधार कार्ड पर 2001 है  तो इसका पासवर्ड होगा DEVE2001 होगा। 

Leave a Comment