नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है Pm Kisan Yojana 16 वी किश्त लिए अभी करें (E-KYC) वरना नहीं आएंगे आपके खाते में पैसे पहले हम ये जानते है कि Pm Kisan Samman Nidhi Yojana में ई-केवाईसी कैसे करते है और पीएम किसान सम्मान निधि योजना से क्या-क्या लाभ मिलते है पीएम किसान सम्मान निधि योजना का क्या उद्देश्य है इसके वारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना उद्देश्य
जैसे कि आपने देखा होगा भारत में किसानों की आर्थिक स्थिति ज्यादा ठीक नहीं इसलिए भारत सरकार समय-समय पर नई -नई योजना लागू करती रहती है इसी बीच श्री मान नरेंद्र मोदी जी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है इसमें किसानों के लिए हर साल तीन किस्तों के रूप में दो-दो हजार रूपये कर के 6000 रूपये प्रदान करती है और इसमें सरकार ने कृषि और सबंद्ध गतिविधियों के साथ-साथ घरेलू और कृषि विभिन्न गतिविधियों क खरीद के लिए सभी लघु सीमांत भूमिधारी किसान परिवारों को आय सहायता प्रदान करना है जिससे हमारे किसान भाई अपना जीवन यापन सही तरीके से बिता सकें और खुशहाल रहे
कब आएगी 16 वी किश्त
जैसे की सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानो के खाते में पहली किश्त 1 फरवरी 2019 को डाली गयी और दूसरी किश्त 2 अप्रैल 2019 को जारी किया और तीसरी क़िस्त 5 अगस्त 2019 को डाली चौथी क़िस्त 1 जनवरी 2020 में आई और पांचवी क़िस्त 1 अप्रैल 2020 डाली और छठी क़िस्त 2 अगस्त 2020 में आई सातवीं क़िस्त 3 दिसम्बर 2020 आठवीं क़िस्त 4 मार्च 2021 में डाली गई और नौवीं क़िस्त 1 अगस्त 2021 आई दसवीं क़िस्त 5 दिसम्बर 2021 आई और ग्यारवीं क़िस्त 31 मई 2022 में डाली गयी थी बताया जा रहा है लेटेस्ट अपडेट अनुसार अगस्त के अंतिम या सितम्बर के पहले सप्ताह में किसानो के खाते में पहुंच जाएगी
Pm Kisan Yojana 16 वी किश्त लिए अभी करें (E-KYC) वरना नहीं आएंगे आपके खाते में पैसे
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसानो को 16 वी क़िस्त पाने के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है वरना आपके खाते में 16 वि क़िस्त के पैसे नहीं आएंगे अगर आपने अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना में (E-KYC) नहीं कराई है तो हमारे इस आर्टिकल माध्यम से आप बहुत ही आसानी से ई-केवाईसी कर सकते है।
हर चार महीने में भेजे जाते है किसानों के खाते में पैसे
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर चार महीने पर दो-दो हजार रूपये जिन किसानो के खाते में भेजे जाते है जिनका पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन हो रहा होता है तो अभी तक किसानों के खाते में 15 क़िस्त ट्रांसफर कर दी गयी है अब किसानों को 16 वी क़िस्त का इंतजार है
किन किसानों को नहीं मिलेगी 16 वि किश्त
- जिन किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने के समय अपना डाटा सही नहीं भरा होगा
- जिन किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी नहीं कराई होगी
- जिन किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अकाउंट नंबर गलत लगा दिया होगा
- जिन किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने में आधार कार्ड में कुछ स्पेलिंग और आपने कुछ स्पेलिंग लिखी है
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने से किसानों के खाते में हर चार महीने के बाद दो-दो हजार रूपये आते है
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 10 करोड़ किसानों को लाभ मिल गया है
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अभी तक सरकार द्वारा किसानों के खाते में 13 किश्त ट्रांसफर कर दी गयी है
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत बहुत ही जल्दी 14 वी किश्त किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (E-KYC) कैसे करें
- अगर आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना में (E-KYC) करनी है तो आपको सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आफ़िसियल वेबसाइट पर जाना है जो Pm Kisan Yojana है
- इस पर क्लिक करने के बाद आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसयल वेबसाइट पर पहुंच जायेगे
- वहाँ पर किसान कॉर्नर के निचे e-KYC का ऑप्शन दिखाई देगा
- इस e-KYC के ऑप्शन पर क्लिक करे इसके बाद आपके स्क्रीन पर इस तरीके का पेज दिखाई देगा
- इसमें में आपको अपना आधार कार्ड नम्बर डालना है
- और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब आपको अपना आधार कार्ड से लिंक नम्बर भरना है
- और OTP प्राप्त करे के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको OTP सही तरीके से भरना है
- अब आपका पीएम किसान सम्मान निधि योजना में e-KYC पूर्ण हो गयी
- इस तरीके से आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी बहुत ही आसानी से कर सकते है
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पात्रता
क्र ० | नाम | पात्रता |
1. | योजना का नाम | पीएम किसान सम्मान निधि योजना |
2. | लाभार्थी | भारतीय किसान |
3. | घोषणा | श्री मान नरेंद्र मोदी जी |
4. | राशि | 6000 रुपया साल |
5. | प्रक्रिया | ऑनलाइन आवेदन |
6. | विभाग का नाम | कृषि एवं किसान कल्याण विभाग |
7. | योजना लेवल | राष्ट्रीय स्तर |
8. | स्थान | भारत |
FAQ पीएम किसान सम्मान निधि योजना
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की महत्वपूर्ण लिंक
क्र ० | नाम | लिंक |
1. | e-KYC | Click Hare |
2. | Download KCC Form | Click Hare |
3. | New Farmer Registration | Click Hare |
4. | Edit Aadhar Failure Details | Click Hare |
5. | Check Name in Beneficiary List | Click Hare |
6. | Beneficiary Status | Click Hare |
7. | Updation of Self-Registered Farmer | Click Hare |
8. | Status of self-RegistrationCSC Farmers | Click Hare |