आइये दोस्तों आज हम आपको Pm Kisan Samman Nidhi Yojana एवं पीएम किसान ऑनलाइन रेजिस्टेशन कैसे करे पीएम किसान सम्मान निधि योजना का स्टटेस कैसे चेक करे प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना क्या है। एवं इस योजना से हमे क्या- क्या लाभ मिलने वाले है। Pm Kisan Samman Nidhi Yojana की पात्रता क्या है।
Pm Kisan Samman Nidhi Yojana :-
जाने जैसे कि अपने देखा होगा आर्थिक रूप से मदद करने के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चलाती है सरकार ने कृषि और संबद्ध गतिविधियों के साथ-साथ घऱेलू और कृषि सबंधी विभिन्न गतिविधियों की खरीद लिए सभी लघु और सीमांत भूमिधारी किसान परिवारों को आय सहायता प्रदान करने के लिए इन्ही योजनाओ में एक पीएम किसान सम्मान निधि योजना है जोकि काफी लोकप्रिय है जिन किसान भाईयो के पास आवेदन नहीं हुआ है वो पीएम किसान पोर्टल पर पंजीकृत पीएम किसान सम्मान निधि योजना का आवेदन कर सकते है अगर आपको आवेदन के वारे में अधिक जानकारी लेनी होतो हमारे इस आर्टिकल पर अन्त तक बने रहे।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना उद्देश्य
देश में छोटे और सीमांत किसानो को आयु सबंधी सहयता दिए जाने के प्रयोजनार्थ एक सुव्यवस्थित कार्य व्यवस्था कायम करने के लिए भारत सर्कार सरकार द्वारा केंद्र से शतप्रतिशत सहायता के साथ (पीएम किसान ) नाम की एक योजना इसी वित्तीय वर्ष आरम्भ करने का निर्णय लिया गया है
यह योजना छोटे और सीमांत किसानो को उनके निवेश और अन्य जरूरतों के लिए एक सुनिश्चित आय सहायता सुनिश्चित करते हुए पूरक आय प्रदान करेगा/ जिससे उनकी उभरती जरूरतों को तथा विशेष रूप से सफल चक्र के पश्चात संभारित आय प्राप्त होने से पूर्व होने वाले सभावित व्ययों की पूर्ति सुनिश्चित होगी
यह योजना उन्हें ऐसे खर्चो को पूरा करते हुए उन्हें साहूकारों के चंगुल में पड़ने से भी बचाएगी और खेती के कार्यकलापों में उनकी निंरतरता सुनिश्चित करेगी / यह योजना उन्हें अपनी कृषि पध्दतियो के आधुनिकीकरण के लिए सक्ष्म बनाएगी और उनके लिए सम्मानजनक जीवनयापन करने का मार्ग प्रशस्त करेगी /
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाईल नम्बर
- खतौनी
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साईज फोटो
- मोबाईल नम्बर
- ईमेल आईडी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2023 में रेजिस्टेशन कैसे करे।
दोस्तों अगर आप इस Pm Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत ऑनलाइन रजिस्टेशन करना चाहते है तो आप बहुत आसानी से कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेपो को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाये
- तो आप जैसे इस वेबसाइट पर पहुंचे गे तो आपको निचे की तरफ होम पेज पर NEW FARMER REGISTRATION का ऑप्शन देखेगा उस पर क्लिक करनी है
- वह पेज इस तरह का दिखेगा।
- NEW FARMER REGISTRATION पर क्लिक करके आगे बड़े।
- तो एक नया पेज ओपन होगा जो इस तरह का दिखेगा।
- अब उसेमें आपको अपना आधार कार्ड नम्बर डालना है
- और मोबाईल नम्बर डालकर अपना राज्य भरना है
- फिर कैप्चा कॉड भरे और आपके मोबाईल पर एक OTP आएगा
- उस OTP को भर कर आगे सबमिट पर क्लिक करे
- ये सब करने के बाद यदि आपका फॉर्म पहले से ही भरा हुआ है
- तो आपकी पूरी जानकारी सामने आ जाएगी
- अगर फॉर्म नहीं भरा है तो रिकॉर्ड नहीं मिलेगा
- और यह भी बताएगा कि यदि आप नया पंजीकरण करना चाहते है
- तो YES और NO पर क्लिक करे
- और आप YES बटन पर क्लिक करे
- PM KISAN REGISTRATION का नया पेज ओपन होगा
- अब आपको इसे बड़ी ही साबधानी से भरना है
- और आवश्कय दस्तावेजो को अपलोड का देना है
- फिर फॉर्म को संबित कर देना है
- तो इस तरह से आप बहुत ही आसानी से फॉर्म आवेदन कर सकते है।
पीएम किसान स्टेटस चेक कैसे करे
दोस्तों अगर आप इस Pm Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत ऑनलाइन रजिस्टेशन करना चाहते है तो आप बहुत आसानी से कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेपो को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाये
- आपको होम पेज पर साईट में BENEFICIARY STATUS देखेगा उस क्लिक करे
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा
- जो इस तरह का दिखेगा
- अब आपके सामने आधार कार्ड और एकाउंट नम्बर का ऑप्शन आएगा
- अगर आप आधार कार्ड नम्बर डालेंगे तो भी निकल आएगा
- और एकाउंट नम्बर डालेंगे तो भी निकल आएगा
- इस तरह से आप अपना पीएम किसान स्टेटस चेक कर सकते है
पीएम किसान कौन -कौन कर सकता है आवेदन
- केवल किसान ही इस योजना के पात्र माने जायेगे
- जो लोग आयकर भरते है वो नहीं कर सकते आवेदन
- योजना में आवेदन करने वाला आवेदक भारत देश एक निवाशी होना चाइये
- आवेदक के पास बैंक खाता होना चाइये
- आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाइये
- एक भूमिधारक किसान के परिवार को पति, पत्नी और नाबालिग बच्चों के परिवार
- के रूप में पारिभाषित किया गया है जो सबधित राज्य/ संघ राज्य क्षेत्र के भूमि रिकॉर्ड के अनुसार
- खेती योग्य भूमि के मालिक है वो योजना तहत लाभार्थी रूप में शामिल किया गया है
- जिन नागरिको को सरकार द्वारा पेंशन मिल रही बो नहीं कर सकते हे आवेदन
पीएम किसान सम्मान निधि योजना पात्रता स्कीम
योजना का नाम | पीएम किसान सम्मान निधि योजना |
घोषणा | केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल जी |
लाभार्थी | देश के छोटे और सीमांत किसान |
उद्देश्य | किसानो की सहायता करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
टोल फ्री नम्बर | 1800-115-526 |
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तह मिली क़िस्ते
- पहली किश्त फरवरी 2019 में आई
- दूसरी किश्त 2 अप्रैल 2019 को जारी की गई
- तीसरी किश्त 5 अगस्त 2019 में आई
- चौथी किश्त जनवरी 2020 में आई
- पांचवी किश्त 1 अप्रैल 2020 को जारी की गई
- छठी किश्त अगस्त 2020 में आई
- सातवीं किश्त 2 दिसम्बर 2020 को जारी की गई
- आठवी किश्त मार्च 2021 मेँ जारी की गई
- नवीं किश्त अगस्त 2021 में आई
- दसवीं किश्त 5 दिसम्बर 2021 में आई
- ग्यारवी किश्त 31 मई 2022 में आई
- बाहरवीं किश्त 17 अक्टूवर 2022 में आई
योजना के लागू होने की तिथियां
- यह योजना 01-12-2018 को लागू की गई तथा पात्र किसान परिवारों को यह लाभ इसी तिथि से शुरू हो गया था
- पात्र किसान परिवारों की पहचान के लिए कट आफ डेट 01-02-2019 निश्चित की गई थी अर्थात इस तिथि से ही स्थिर भूअधिकारो को ही आधार मानकर सहायता की पात्रता निश्चित की गई थी
- 01-02-2019 के पश्चात किसी कास्तकार की मृत्यु के उपरांत उनके वारिस भी योजना लाभ पाने के पात्र होंगे बस शर्ते उनका परिवार लघु सीमांत श्रेणी का हो /
- पात्र किसान परिवारों की पहचान लिए कट आफ डेट में कोई भी बदलाव कैबिनेट के अनुमोदन से ही किया जाएगा
परिवार की परिभाषा
- पात्र लघु एवं सीमांत परिवार एक ऐसा होगा जिसमे पति ,पत्नी तथा अवयस्क बच्चे (जिनकी आयु 18 बर्ष से कम हो ) सम्मिलित है जिनके पास राज्य तथा केंद्रशासित प्रदेशों के भूअभिलेखों में सम्मिलित रूप से दो हेक्टेयर तक की कृषियोग्य भूमि का स्वामित हो /
वित्तीय आवश्यकता
- यह योजना शतप्रतिशत केंद्र पोषित योजना के रूप में लागू की गई
- प्रत्येक चार माह की किश्त पर लगभग 25 हजार करोड़ तथा पुरे वर्ष में 75 हजार करोड़ का व्यय अनुमानित है
- वर्ष 2020 -21 के पूरक मांगों में 20 हजार करोड़ रु का प्रस्ताव किया गया है इसी प्रकार वर्ष 2021-22 के लिए 75 हजार करोड़ रु पस्तावित किया है
पीएम किसान सम्मान निधि योजना शिकायत नम्बर
- पीएम किसान टोल फ्री नम्बर: 18001155266
- पीएम किसान हेल्पलाइन नम्बर : 0120-6025109
- पीएम किसान लैंडलाइन नम्बर : 011-23381092 ,23382401
ये भी पढ़े :- पीएम किसान 13 वी क़िस्त कब आएगी