नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है इस ब्लॉग पर आज हम बात करने वाले है Seva Bhoj Yojana क्या है एवं Seva Bhoj Yojana Online Registration कैसे करें। सेवा भोज योजना में आवेदन करने से क्या-क्या लाभ मिलने वाले है सेवा भोज योजना में आवेदन करने के लिए क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए सेवा भोज योजना का क्या उद्देश्य है इसके वारे में इस आर्टिकल विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है।
सेवा भोज योजना क्या है
जैसे कि आपने देखा होगा भारत जैसे देश में कुछ दयालु नागरिक अपने कमाई गयी जमा राशि का कुछ खर्चा करके देश में बन रहे मंदिर,मस्जिद,गुरुद्धारा,चर्च और काफी धर्म स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बिना भेदभाव के निशुल्क भोजन, लंगर, प्रसाद, भंडारा प्रदान कराना और उनकी सेवा करना यही सेवा भोज योजना कहलाती है।
सेवा भोज योजना का उद्देश्य क्या है
जैसे कि आपने देखा जो नागरिक मंदिर,मस्जिद,गुरुद्धारा,चर्च और काफी धर्म स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रदान करते है उनके लिए जो खाने में बनने वाले सामान पर टेक्स लगने लगा था और सामिग्रीयों जैसे दाल, चीनी, आटा आदि सामान पर टेक्स लगने लगा था और चेरिटेबल रिलिजियस इस्टीटूशन्स पर अधिक आर्थिक बोझ परने लगा इसी हालात को देख कर केंद्र सरकार ने उन नागरिको के लिए सेवा भोज योजना लागू कर दी जिससे चेरिटेबल रिलिजियस इस्टीटूशन्स जो प्रोडेक्ट खरीदेगी उस पर लगने वाले गुड़ एवं सर्विस टैक्स (GST) के पैसों रिफंड यानि बापिस कर देगी जिससे चेरिटेबल रिलिजियस इस्टीटूशन्स में आने वाले नागरिकों को काफी सहायता मिलेगी और वह अधिक से अधिक सेवा भोज योजना में भाग लेगे।
सेवा भोज योजना से क्या लाभ मिलने वाले है
- सेवा भोज योजना में आवेदन करने के बाद चेरिटेबल रिलिजियस इस्टीटूशन्स के मेम्बर अपनी कुछ भी सामिग्री खरीद ते है तो उन्हें उनका कटा हुआ टैक्स (GST) फंड वापिस कर दिया जायेगा
- सेवा भोज योजना में आवेदन करने बाद चेरिटेबल रिलिजियस इस्टीटूशन्स के मेम्बर द्वारा खरीदी गई सामिग्री में सरकार द्वारा छूट भी दी जाती है
- सेवा भोज योजना के तहत चेरिटेबल रिलिजियस इस्टीटूशन्स के मेम्बरो को काफी फ़ायदा होने वाला है
- जो श्रद्धालु लोग भूखे हालत में बीमार हो जाते है उन्हें सेवा भोज योजना के तहत बहुत लाभ मिलने वाले है
सेवा भोज योजना के आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- मोबाईल नम्बर
- ईमेल आईडी
सेवा भोज योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
- अगर आप सेवा भोज योजना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले आप सेवा भोज योजना की ऑफिसयल वेबसाइट इसSEVA BHOJ YOJANA पर क्लिक करे
- फिर आप सेवा भोज योजना की ऑफिसयल वेबसाइट पर पहुंच जाओगे
- जो आपको इस तरह की दिखाई देगी
- इसमें आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा उसमे से आपको For a new Enrollment के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- और फिर आपके सामने स्क्रीन पर सेवा भोज योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जायेगा
- जिसमे पूछी गई सभी जानकरी सही तरीके के से आपको भरनी है
- और फिर सबिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इस तरीके से आपका सेवा भोज योजना में आवेदन पूर्ण हो जायेगा
सेवा भोज योजना में लॉगिन कैसे करे
- अगर आपने सेवा भोज योजना में ऑनलाइन आवेदन किया है तो आपको सेवा भोज योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन होना पड़ेगा
- इसके लिए आपको सेवा भोज योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
- वहाँ आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे उनमे से आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने स्क्रीन खुल कर आएगी जिसमे username और password पूछेजायेगे
- जिस में पूछी गयी सभी जानकारी सही तरीके से भरनी है
- और लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें
- इस तरह से आप सेवा भोज योजना में लॉगिन हो जायेगे
- और फिर 15 दिन के बाद आपके आवेदन को संस्थानों से प्राप्त आवेदनों की विशेष समित जांच करेगी
- फिर वह आपका आवेदन पूर्ण कर देंगे इस तरह से आपका कार्य पूर्ण हो गया
सेवा भोज योजना की विशेषताए
- सेवा भोज योजना में नागरिको द्वारा श्रद्धालुओ को निशुक्ल भोजन प्रदान करना है
- सेवा भोज योजना में नागरिको द्वारा ख़रीदे गई दाल चावल गेहू का टेक्स वापस दिया जायेगा
- आपने देखा होगा भारत में हर दिन लाखो लोगो को लगंर भण्डारा दिया जाता है जिसमे खर्च हुए पैसे का कुछ फंड वापिस चेरिटेबल रिलिजियस इस्टीटूशन्स के मेम्बरो को दिया जाता है
- सेवा भोज योजना के लिए सरकार द्वारा 325 करोड़ रूपये का बजट दिया गया है
सेवा भोज योजना कैसे किए जाएंगे पैसे रिफंड
जैसे कि आपने देखा होगा भारत में चेरिटेबल रिलिजियस इस्टीटूशन्स के मेम्बरो के मेम्बरो के द्वारा मंदिर, मस्जिद ,गुरुद्धारा,चर्च और काफी धर्म स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बिना भेदभाव के निशुल्क भोजन, लंगर, प्रसाद, भंडारा प्रदान करते है उनके सामान को बनाने में खरीदी गई सामग्री को खरीद ने पर जो लगा GST देना होगा फिर चेरिटेबल रिलिजियस इस्टीटूशन्स के मेम्बरो को जो रसीद मिलेगी उस रसीद को सरकार को दिखाना है और सरकार के कार्य करता जितना GST भरा होगा उसे बापिस कर दिया जायेगा
चेरिटेबल रिलिजियस इस्टीटूशन्स
अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आप जभी उठा सकते है पहले आपने चेरिटेबल रिलिजियस इस्टीटूशन्स में जो पांच साल से रजिस्टर्ड हो और साथ में रिलिजियस इस्टीटूशन्स हर महीने कम से कम पांच हजार लोगो को खाना खिलाते हो वो लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है जो बोझ चेरिटेबल रिलिजियस इस्टीटूशन्स को पड़ रहा था वो सरकार की वजह से एक दम ख़त्म हो गया अब चेरिटेबल रिलिजियस इस्टीटूशन्स को खाना खिलाने में ज्यादा खर्चा नहीं आएगा इस वजह से वो अधिक से अधिक नागरिको को खाना प्रदान करेंगे
सेवा भोज योजना का दायरा
इस योजना में यह सावर्जनिक श्रद्धालओं को मुक्त भोजन प्रदान करने के लिए विशिष्ट कच्चे खाद्य पर्दार्थो की खरीद धार्मिक संस्थानों द्वारा किया गया भुगतान के लिए IGST और CGST और केंद्र सरकार हिस्से की प्रतिपूर्ति प्रदान करने के लिए एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है इस योजना में केवल वही संस्थानों पर लागु की जाएगी जो सेवा भोज योजना के तहत पात्र है।
सेवा भोज योजना की पात्रता
| क्र ० | नाम | पात्रता |
| 1. | योजना का नाम | सेवा भोज योजना |
| 2. | लाभार्थी | चेरिटेबल रिलिजियस इस्टीटूशन्स |
| 3. | किसने शुरू की | सेंट्रल गवर्नमेंट |
| 4. | बजट | 325 करोड़ रूपये |
| 5. | कब की गई | 1 जून 2018 |
| 6 | पैसे रिफंड किन चीजों पर | भोजन भण्डारा लंगर प्रसाद |
ये भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना 2023
FAQ सेवा भोज योजना
Q 1. सेवा भोज योजना की ऑफिसियल वेबसाइट कोन सी है
An. सेवा भोज योजना की ऑफिसियल वेबसाइट SEVA BHOJ YOJANA है
Q 2. सेवा भोज योजन से क्या लाभ मिलने वाला है
An. चेरिटेबल रिलिजियस इस्टीटूशन्स के मेम्बरो द्वारा श्रद्धालुओ को लगंर प्रसाद भण्डारा प्रदान करने पर जो सामाग्री में खर्चा लगता है और वो जितनी GST भरते है उसकी रसीद दिखाने पर सरकार के कार्य करता जितना GST भरा होगा उसे बापिस कर देते है
Q 3. सेवा भोज योजन कब शुरू हुई किसने शुरू की है
An. सेवा भोज योजना 1 जून 2018 में शुरू हुई और सेंट्रल गवर्नमेंट शुरू की है

.png)